Read more


news 04-10-2019


अगर भारत-पाक परमाणु युद्ध हुआ तो


जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान भारत को कई बार परमाणु युद्ध की गीदड़ भभकी दे चुका है ऐसे में अगर दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध होता है तो 5 करोड़ से 12.5 करो लोग 1 सप्ताह से भी कम समय के भीतर मारे जाएंगे जो कि 6 साल तक चली द्वितीय विश्व के मुकाबले कहीं ज्यादा है यूनिवर्सिटी कोलोराडो बोल्डर और रटगर्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान में से प्रत्येक के समय लगभग 150 परमाणु हथियार हैं और या लगभग 2025 तक 200 से अधिक होने की उम्मीद है क्या कहते हैं शोधकर्ता साइंस एडवांस नामक जनरल से प्रकाशित इस अध्ययन से जुड़ी टीम के मुख्य शोधकर्ता ब्रेनटोन ने कहा तस्वीर भैया हुआ है इस तरह के युद्ध से ना सिर्फ लाखों लोग मारे जाएंगे बल्कि भयंकर नतीजे सामने आएंगे टून का मानना है कि अब तक के इंसानी इतिहास में इस संभावित दिखाया हुआ असर का उदाहरण नहीं मौजूद है दोनों देश तेजी से अपने शस्त्रागार का निर्माण कर रहे हैं उनके पास बड़ी आबादी है इसलिए बहुत लोगों को इन शस्त्रागार से खतरा है ऐसी किया अध्ययन इस तरह का संघर्ष कितना बुरा हो सकता है यह पता लगाने के लिए टीम ने कंप्यूटर सिमुलेशन की मदद से 1 अस्पताल में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी ने गिराए गए परमाणु बम विस्फोटों से प्रभावित हुए पृथ्वी के वायुमंडल की विशेष श्रृंखला को तैयार किया उनके विश्लेषण के मुताबिक तबाही कई चरणों में आएगी चरणों में आएगी तबाही युद्ध के पहले सप्ताह में भारत-पाकिस्तान संयुक्त रूप से एक दूसरे शहरों पर लगभग 250 परमाणु  हथियारों कालेश्वर कर चुके होंगे आज जाने का कोई तरीका नहीं है कि यह हथियार कितने शक्तिशाली होंगे लेकिन शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि प्रत्येक बम 700000 से अधिक लोगों को मार सकता है रिपोर्ट के अनुसार परमाणु जंग का असर सिर्फ इन दोनों देशों पर नहीं हो पड़ेगा बल्कि दुनिया की सामान्य दर दोगुनी हो जाएगी सिहर उठेगी दुनिया काप जाएगी बदल जाएगी धरती की टन परमाणु विस्फोटों के बाद 1.6 से 3.6 करोड़ टर्न काला और घना कार्बन का धुआ पूरे दुनिया में ऊपरी वायुमंडल में छा जाएगा इससे धरती पर सूर्य की रोशनी में 20 से 35 फीसद तक  कमी आएगी धरती का तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाएगा ऐसी ठंड होगी जैसी हिम युग के बाद से नहीं देखी गई है बारिश में 15 से 30 फीसद तक की कमी आ सकती है जिसके व्यापक क्षेत्रीय प्रभाव होंगे इतना ही नए धरती पर पेड़ पौधों की संख्या में 15 से 30 फीसद तक की कमी है आ सकती है और 5 से 15 फीसद तक समुद्री जीवन खत्म हो जाएगा इस युद्ध के प्रभाव के चलते 1 सप्ताह से कम समय के भीतर ही 5 करोड़ से 12.5 करो लोगों की जान जा सकती है इसके साथ ही इससे दुनिया भर में पढ़ने वाली भूखमरी जैसे अतिरिक्त कारणों से मृतकों की संख्या और बढ़ सकती हैं भारत पाक का मसला सबसे गंभीर सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही नहीं बल्कि इस पूरे अध्ययन में इजरायल चीन फ्रांस रूस समेत मध्य एशिया के कुछ देशों की स्थिति को भी दर्शाया गया है इन्हें भी एक खतरा बताया गया है लेकिन भारत-पाकिस्तान के मसले को सबसे गंभीर इसलिए बताया गया है क्योंकि दोनों पड़ोसी देश परमाणु क्षमता से लैस हैं परमाणु हथियारों की संख्या पाकिस्तान के पास 140 से 150 हैं जबकि भारत के पास 130 से 140 हैं सैन कर्मियों की संख्या भारत के बाद 1400000 सैन है  जबकि पाकिस्तान के पास 6.54 लाख हैं


बेटियों के लिए शारदा का अवतार बनी शिवानी

स्कूली शिक्षा के दौरान लैंगिक भेदभाव ने झकझोर बेटियों के लिए स्कूल की डगर कितनी कठिन है या बाद वह बचपन में ही जान चुकी थी इस भेदभाव को मिटाने का संकल्प लेकर इन्हीं विपरीत परिस्थितियों में पढ़ाई की और शिक्षक बनी उनके निरंतर प्रयास से गांव की तस्वीर बदल गई नासिक 150 ग्रामीण बल्कि उनकी मेहनत से अब गांव के लोग बेटियों की शिक्षा को लेकर संजीदा हो गई पढ़ाई टूटने के बाद घर वालों ने समझा बेटियों को दोबारा विद्यालय पहुंचा कर शिवानी उनके लिए शारदा का अवतार जैसी बन चुकी है
करीब 5 साल पहले प्राथमिक विद्यालय  भैया मऊ
अंग्रेजी माध्यम में नियुक्त हुई तो मानव शिवानी के संकल्प को पंख लग गई गर्मी की छुट्टियां हो या सप्ताहिक अवकाश हर मौके का उपयोग लोगों को साक्षर और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में किया शुरुआत कठिन थी उन्होंने जब बेटियों को उचित शिक्षा देने की बात की तो ग्रामीणों ने अटपटे जवाब मिले लोग कहते थे जाने दर्ज तकिया पढ़ाई होता है वतन आय बहुत है बिटिया है केहू नौकरी करवाओ का फिर भी वह दृढ़ता से आगे बड़ी ग्रामीणों को समझना जारी रखा धीरे-धीरे प्रयास रंग लाया 5 वर्ष पहले प्राथमिक विद्यालय में 29 बच्चों मैं 18 बेटियां थी वहीं अब 106 में से 54 बालिकाएं और 52 बालक हैं सुन निवेश नवाचार के लिए सूबे के टॉप हंड्रेड में उत्कृष्ट विद्यालय में उनका भी स्कूल शामिल हुआ उनके प्रयास पर निजी विद्यालयों मैं पढ़ाने वाले बच्चों कि अभिभावक ने उनका भी दाखिला प्राथमिक विद्यालय में कराया है

स्थल के दर्द में मानवता हुई दरबदर

जिला महिला अस्पताल में रात 1:30 बजे डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची एक गर्भवती को अस्पताल से दादाजी आ गया सारी रात पीड़िता और उसके परिवहन अस्पताल की सीढ़ियां पर बैठे रहे पीड़िता प्रसाद पीड़ा से कहती रही लेकिन जिम्मेदार नहीं सीजी गुरुवर की भोर में महिला ने अस्पताल की सीढ़ियों पर ही बच्चे को जन्म दे दिया
वजीरगंज ब्लॉक की खिरिया गांव के रहने वाली सोनी को बुधवार को प्रसव पीड़ा के चलते सी एच ई वजीरगंज में भर्ती कराया गया था देर रात हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया परिवर्तन महिला को लेकर रात करीब 1:30 बजे महिला स्थल पहुंची अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर और नर्स से मरीज को भर्ती करने की गुजारिश की खाली ना होने का हवाला देकर उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया परिजन ने जब बिगड़ती हालत का वास्ता दिया तो डाक्टर व नर्स ने उन्हें दुत्कार कर भगा दिया कि वह सीढ़ियों पर वर्षा होने की जानकारी मिलने पर उसे वर्ड में भर्ती कराया परिवर्तन डॉक्टर और नर्स पर भर्ती करने वाली डिलीवरी के नाम पर रुपए मांगने का आरोप लगाया है सीएम यस डॉक्टर ए पी मिश्रा का कहना है कि महिला के पेट में बच्चा गिरा था कोई जांच रिपोर्ट नहीं थी इसीलिए उसे प्रसव पूर्व कक्ष में बैठाया गया था बोर में वहां शौच के लिए दूसरी मंजिल पर चली गई वहां से वापस लौटते समय सीढ़ियों पर ही पैसा हो गया
लेबर रूम से भगाया गेट पर डिलीवरी
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौधरी में डिलीवरी को पहुंचती महिला को लेबर रूम से तैनात स्टाफ ने भर्ती नहीं किया पूर्व में स्वास्थ्य परीक्षण करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य केंद्र से भगा दिया महिला ने गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया अटरिया क्षेत्र के बनाऊंगा गांव को गर्भवती सुधा पत्नी रामजीवन को गुरुवार सुबह अस्पताल स्टाफ की डांसर आज तक परिजन वापस घर ले जा रहे थे तभी आदिकाल गेट पर उसकी डिलीवरी हो गई बाद में सीएचसी स्टाफ अपनी गलती छुपाने के लिए उसे भर्ती कर लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आर सी चौधरी का कहना एक डिलीवरी के संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है घटना की जांच कर दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी