Read more

नंबर वन रोहित दो शतक 13 छक्के

बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट में दो शतक का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में 
शतक जड़ा रोहित शर्मा दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे ओपनर बन गए हैं इससे पहले 
सुनील गावस्कर ने 70 के दशक में ऐसे तीन बार किया था ओवराल वह ऐसे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज 
हैं गावस्कर के अलावा राहुल द्रविड़ ने ऐसा 2 बार विजय हजारे  विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने एक
 बार किया है पहले भारतीय कुल 22 में बल्लेबाज हैं रोहित जो टेस्ट की दोनों पारियों में स्टंप आउट हुए हैं

विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 395 लक्ष्य


सीमित ओवरों के प्रारूप के हिटमैन रोहित चेस्ट में पहली बार सलामी बल्लेबाज के रूप में क्या उसने
 रिकार्डों की झड़ी लगा दी पहली बार में 176 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी 
127 रन की पारी खेलकर नंबर वन टेस्ट ओपनिंग कर दी पहले क्रम पर खेलते हुए रोहित ने 2 शतक लगाए
 हैं और यही नहीं 13 छक्के जड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बना डाला रोहित की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका
 को 395 रन का लक्ष्य दिया चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 1
 विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं खबर रोशनी के कारण हालांकि दिन का खेल समय पहले खत्म कर दिया
 भारत दूसरी पारी में 71 रनों की बाढ़ के साथ उतरी थी दक्षिण अफ्रीका अभी भी लक्ष्य से 384 रन दूर है
 जबकि भारत को 9 विकेट की दरकार है
एडन मार्क्रम तीन और 5 रन बनाकर खेल रहे हैं भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502
 रन पर घोषित कर दी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी चौथे दिन 431 पर सिमट गई भारतीय टीम के लिए 
यह भी मनोबल बढ़ने वाला है कि मेहमान टीम के आउट होने वाले बल्लेबाज डीन एल्गर हैं जिन्होंने पहली 
पारी में शतक जड़ा था इससे पहले चौथे दिन रोहित आए थे दूसरी पारी में भी वक्त केवल महाराज की गेंद पर 
स्टंप आउट में रोहित ने 149 गेंदों का सामना कर 10 चौके और 7 छक्के मारे हालांकि पहली पारी में शतक 
जड़ने वाले मयंक जल्द आउट हो गए थे दूसरे विकेट पर रोहित चेतक पुजारा ने 169 रन जोड़े पुजारा ने 148 
गेंद खेली और 13 चौके सहित 2 छक्के मारे रोहित शतक बनाने के बाद आक्रमण हो गए उन्होंने टीम पीएच
 द्वारा फेंके गए ओवर की आखिरी गेंद पर 3 छक्के मारे जडेजा ने 40 रन का योगदान दिया कप्तान विराट 
कोहली 31 और उपकप्तान रानी 27 रन पर अविजित लौटे
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका 8 विकेट पर 385 रन से आगे खेलने उतरी निचले क्रम में मुथू स्वामी ने नाबाद
 33 रन की पारी खेली भारतीय स्पिनर रविचंद्र अश्वनी ने 145 रन देकर 7 विकेट लिया


ऑल राउंडर सुमित ने दिलाई हरियाणा को दूसरी जीत

ऑलराउंडर सुमित कुमार के दम पर हरियाणा ने विजय हजारे ट्राफी के एलीट ग्रुप बी के मुकाबले मैं
 बड़ौदा को 58 रन से हराया सुमित ने 66 गेंदों में 58 रन की पारी खेल टीम को स्कूल को 217 तक 
पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के बाद 5 विकेट झटक कर हरियाणा को सत्र की दूसरी जीत दिलाई हरियाणा
 के लिए अंकित 48 और प्रमोद चंदीला 39 ने भी अच्छा योगदान दिया बड़ौदा की लिए कप्तान कुंडल पांडे ने
 तीन विकेट लिए जिससे हरियाणा की टीम 49 पॉइंट 1 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई पर बड़ौदा की टीम
 40 पॉइंट 2 ओवर में 159 रन ही बना सकी अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा यूज़वेंद्र चहल और जयंत यादव ने
 एक-एक विकेट लिया बड़ौदा की ओर से आदित्य सी बड़ी पारी खेल सकें उन्होंने 65 रन बनाने बनाएं

रोहित अब टेस्ट में सिक्सर किंग

रोहित ने इस मैच की दोनों पारियों में कुल 13 छक्के लगाए पहली पारी में 6 और दूसरी में उन्होंने 7 छक्के 
लगाए और एक मैच में 13 छक्के चलने वाला है वह पहले बल्लेबाज हैं इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के
 वसीम अकरम के नाम था जिन्होंने अक्टूबर 1996 में जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 257 रन की पारी में 12 छक्के
 लगाए थे भारतीय रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1994 लखनऊ में 8 
छक्के जड़े थे हालांकि सिद्धू ने ऐसा एक ही पारी में किया था दूसरी पारी में जरूरत ही नहीं पड़ी वनडे और
 T20 में भी वह सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय हैं उन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में दो 
नंबर 213 को 209 रन की पारी में 16 छक्के जड़े थे जबकि T20 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में दिसंबर 
2017 में 118 रन की पारी में 10 छक्के लगाए
Attachments area